नमस्कार साथियों
आज हम आपको SBI clerk के syllabus व exam pattern के विषय में विस्तार पूर्वक बताएंगे। जिन्होंने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है अथवा करना चाहते हैं वो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ share करें क्योंकि हम किसी भी परीक्षा की तैयारी को एक बेहतर तरीके से तभी सफल कर सकते हैं जब हम परीक्षा की मांगों के अनुकूल तैयारी करें। और ऐसा तभी सम्भव है जब हमें उस परीक्षा के Syllabus की अच्छी समझ होगी।
तो मैं आप सभी को जिन्होंने इस vacancy के लिए तैयारी कर रहे हैं अथवा exam देना चाहते हैं उनको यह सलाह देना चाहता हूं कि इस पेज को या तो बुकमार्क (Bookmarked) कर ले अथवा सिलेबस को किसी पेज में लिख कर प्रतिदिन देखें।
बता दें कि SBI CLERK का exam प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें बहुत से अभ्यर्थी भाग लेते हैं। जो condidate इस परीक्षा की प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर लेते हैं उन्हें पूरे भारत में फैले किसी भी Branch में पोस्ट कर दिया जाता है।
अब आईये जानते हैं SBI Clerk का Syllabus And exam pattern–
Best Study Material Website : Gs center
SBI clerk syllabus and exam pattern for prelims and mains 2021
Syllabus जानने के पहले इस परीक्षा का exam pattern जानना आवश्यक है-
Exam pattern of ‘SBI Clerk’
SBI Clerk की परीक्षा 2 चरणों (Two stages) में सम्पन्न होती है। दोनों परीक्षाएं लगभग समान होती हैं तथा वस्तुनिष्ठ प्रकार (objective type) होती हैं।
1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary examination)
2. मुख्य परीक्षा (Mains exam)
प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary examination)-
इस परीक्षा में 3 विषयों से संबंधित कुल 100 marks के 100 प्रश्न होते हैं तथा इसमें 1 hour (60 minutes) का समय होता है।
1. English Language 【30 Que , 30 marks , 20 minutes】
2. Quantitative Aptitude 【35 Que , 35 marks , 20 mins.】
3. Reasoning ability 【35 Que , 35 marks , 20 mins】
मुख्य परीक्षा (Mains examination)-
इस परीक्षा में मुख्यतः 4 क्षेत्रों से संबंधित कुल 200 marks के 190 प्रश्न होते हैं जो कि 2:40 hour (160 मिनट) में हल करने होते हैं।
1. English Language 【40 Que , 40 marks , 35 minutes】
2. Quantitative Aptitude 【50 Que , 50 marks , 45 mins.】
3. Reasoning ability 【50 Que , 60 marks , 45 mins】
4. General Awareness 【50 Que , 50 marks , 35 minutes】
● Note : दोनों परीक्षाओं में प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 marks काट लिए जाएंगे। Means minus marking 1/4 marks/wrong ans.
SBI Clerk Prelims Syllabus (in hindi):-
इस परीक्षा के तीनों sections के अलग अलग विषयवार Syllabus निम्नवत है-
SBI Clerk Pre. Syllabus :
◆ Quantitative aptitude syllabus
1. Equation and Algebra
2. Data Interpretation
3. Work and Time
4. Volume & Surface area
5. Upstream and Downstream
6. Time & Distance
7. Simplification
8. Surds & Indices
9. Stock & Shares
10. Simple Interest and Compound Interest
11. Sequence & Series
12. Ratio & Proportion, Percentage
13. Profit and Loss
14. Probability
15. Permutation and Combination
16. Averages
17. Partnership
18. Number Systems
19. Mixtures and Alligations
20. Mensuration – Cylinder, Cone, Sphere
SBI Clerk Pre. Syllabus :
◆ Reasoning Ability Syllabus:
A. Logical Reasoning
B. Verbal and Non Verbal Reasoning
1. Puzzle
2. Seating Arrangement
3. Blood Relations
4. Direction Test
5. Syllogism
6. Coding-Decoding
7. Input-Output
8. Order and Ranking
9. Statement and Assumptions
10. Inequalities
11. Alphanumeric Series
12. Data Sufficiency
SBI Clerk Pre. Syllabus :
◆ English Language Syllabus:
1. Reading Comprehension
2. Fill in the Blanks
3. Synonyms and Antonyms
4. Sentence Rearrangement
5. Sentence Correction
6. Cloze Test
7. Idioms and Phrases
8. Vocabulary
इतने क्षेत्रों से प्रश्न इस job के प्रारंभिक परीक्षा में आते हैं।
अब आईये देखते हैं mains exam का syllabus क्या है ?
SBI Clerk Mains exam Syllabus:
यह परीक्षा भी लगभग प्रारम्भिक परीक्षा जैसी ही होती है। सिर्फ इसमें general awareness का भाग इसे प्रारंभिक परीक्षा से अलग बनाता है। आईये देखते हैं मुख्य परीक्षा का विषयवार syllabus:
◆ English language syllabus:
1. Reading Comprehension
2. Synonyms and antonyms
3. Sentence Rearrangement
4. Sentence correction
5. Filters
6. Close test
7. Idioms and phrases
8. Vocabulary
9. Miscellaneous
◆ Quantitative Aptitude syllabus:
1. Data interpretation
2. Data sufficiency
3. Profit and loss
4. Mensuration
5. Simple and compound intrest
6. Mixtures and Allegations
7. Permutation and Combination
8. Work, Time and Distance
9. Number series
◆ Reasoning Ability syllabus:
1. Puzzle
2. Machine input output
3. Syllogism
4. Direction test
5. Blood relation
6. Coding decoding
7. Statement and Assumptions
8. Order and Ranking
9. Linear Arrangement
◆ General awareness syllabus
1. Current Affairs
2. Static General Awareness
3. Banking and Financial Terms
4. Banking Abbreviations
5. Banking Awareness
6. Fiscal and Monetary Policy
7. Important Government schemes
8. Awards and Honours
9. Indian Constitution
इस प्रकार अभ्यर्थी इतने विषय क्षेत्रों को आत्मसात कर के परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकता है।
कोई भी condidate यदि इस syllabus के अनुरूप एक निश्चित दिशा में एक लयबद्ध तरीके से तैयारी सारे तो उसके सफल होने के chances बढ़ जाते हैं बजाय एक ऐसे प्रतियोगी के जिसने बिना syllabus के तैयारी की हो।
एक बार मैं पुनः यही कहूंगा कि अगर आप किसी परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो उसके syllabus को प्रतिदिन देखें और उसका अनुसरण करें।
◆ ऐसे ही सभी परीक्षाओं का syllabus व exam pattern जानने के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहें।
धन्यवाद🙏
आकाश प्रजापति
(कृष्णा)
ग्राम व पोस्ट किलहनापुर, कुण्डा प्रतापगढ़
छात्र: प्राचीन इतिहास कला संस्कृति व पुरातत्व विभाग, कलास्नातक द्वितीय वर्ष, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय