नमस्कार विद्यार्थियों
हम जानते हैं कि अभी हाल ही में SSC द्वारा SSC GD के पदों पर भर्ती कराने के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिया गया है। आप यहाँ जाकर समस्त जानकारियां ले सकते हैं।
● SSC GD Constable in CAPF , NIA , SSF , Assam Rifles Recruitment 2021
इस प्रकार हमें यह ज्ञात है कि SSC GD के पदों पर भर्ती Staff selection commission के द्वारा खुली प्रतियोगिता के माध्यम से वार्षिक तौर पर कराई जाती है। जिसमें पूरे भारत के प्रतियोगी भाग लेते हैं तथा विविध चरणों में उत्तीर्ण प्रतियोगी ही चुने जाते हैं। चुने हुए condidates को Border Security Force (BSF), Secretariat Security Force (SSF), Central Industrial Security Force (CISF), National Investigation Agency (NIA), Indo Tibetan Border Police (ITBP), Sashastra Seema Bal (SSB), Central Reserve Police Force (CRPF) and Rifleman (General Duty) in Assam Rifles.आदि सेना के विभागों में Constable पद पर नियुक्त किया जाता है।
SSC GD Syllabus And exam pattern 2021:
सभी प्रतियोगियों को यह भली भांति ज्ञात होना चाहिए कि किसी भी परीक्षा में तभी उत्तीर्ण हुआ जा सकता है जब हमें उस परीक्षा का exam pattern और syllabus भली भांति ज्ञात हो। अतः इस article में हम आपको Ssc gd के लेटेस्ट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न (SSC GD Latest syllabus and exam pattern 2021) के बारे में विस्तार से बताएंगे। अतः आप इस पूरे लेख को अवश्य पढ़ें!
SSC GD Exam pattern 2021:-
SSC GD की भर्ती की प्रक्रिया 4 चरणों (4 Stages) में सम्पन्न कराई जाती है। इसके 4 चरण निम्नवत् हैं–
1. Computer-Based Examination (CBE)
2. Physical Efficiency Test (PET)
3. Physical Standard Test (PST)
4. Detailed Medical Examination (DME)
Note: 1. इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके प्रथम चरण अर्थात Examination में प्रत्येक गलत उत्तर पर नकारात्मक अंकन (Negative marking) नहीं किया जाता है।
Means: No negative marking
2. यहां आपको इस परीक्षा के syllabus के विषय मे विस्तारपूर्वक बताया जाएगा।
SSC GD Latest Syllabus 2021:-
SSC GD का syllabus Staff selection commission (SSC) द्वारा निर्धारित होता है। इसके सभी पहलू निम्नवत् हैं–
1. Computer-Based Examination (CBE):-
यह SSC GD की भर्ती प्रक्रिया का प्रथम चरण है। यह online exam है जोकि वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective type) प्रश्नों से युक्त होता है। इसमें विविध विषयों के 100 प्रश्न होते हैं , प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है अतः परीक्षा 100 अंको की होती है , इन 100 प्रश्नों को हल करने के लिए 1.5 hours (90 minutes) का समय दिया जाता है।
बता दें कि इसमें गलत उत्तर पर नकारात्मक अंकन की व्यवस्था नहीं होती है।
इस परीक्षा को भी मुख्यतः 4 भागों (विषयों) में बांटा जा सकता है।
1. General Intelligence and Reasoning 【25 Que. – 25 marks】
2. General Knowledge and General Awareness 【25 Que. – 25 marks】
3. Elementary Mathematics 【25 Que. – 25 marks】
4. English/ Hindi 【25 Que. – 25 marks】
इसमें इन्ही उपरोक्त विषयों से प्रश्न पूछे जाते है।
यह परीक्षा सिर्फ 2 भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में कराई जाती है।
आइये देखते हैं―
SSC GD Syllabus 2021:
■ General Intelligence and Reasoning
1. Reasoning Analogies
2. Arithmetic Number Series
3. Arithmetical Reasoning
4. Coding-Decoding
5. Discrimination
6. Figural Classification
7. Non-verbal Series
8. Observation
9. Relationship Concepts – Blood Relations
10. Similarities and Differences
11. Spatial Orientation
12. Spatial Visualization
13. Visual Memory
SSC GD Syllabus 2021:
■ General Knowledge and General Awareness
1. Current affairs
2. Culture
3. Economic Scene
4. General Polity
5. Geography
6. History
7. Indian Constitution
8. Scientific Research
9. Sports
SSC GD Syllabus 2021:
■ Elementary Mathematics
1. Averages
2. Computation of Whole Numbers
3. Decimals and Fractions
4. Discount
5. Fundamental Arithmetical Operations
6. Interest
7. Mensuration
8. Number Systems
9. Percentages
10. Profit and Loss
11. Ratio and Proportion
12. Ratio and Time
13. Relationship between Numbers
14. Time and Distance
15. Time and Work
SSC GD Syllabus 2021:
■ English/Hindi
Note: इन दोनों विषयों का syllabus अधोलिखित है किंतु इनमें से 1 ही विषय के प्रश्नों के उत्तर देने हैं।
English:-
1. Spot the Error
2. Fill in the Blanks
3. Synonyms/Homonyms
4. Antonyms
5. Spellings/Detecting Mis-spelt words
6. Idioms & Phrases
7. One Word Substitution
8. Improvement of Sentences
9. Active/Passive Voice
10. Direct and indirect narration
11. Parajumbles
12. Cloze Passage & Reading
13. Comprehension
Hindi:-
1. वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
2. शब्दों के बहुवचन
3. किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
4. मुहावरा व उनका अर्थ
5. अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
6. विलोमार्थी शब्द
7. समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
8. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
9. कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
10. संधि विच्छेद
11. क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
12. रचना एवं रचयिता
Previous posts:
Syllabus and exam pattern
● SBI Clerk 2021 Prelims and mains syllabus and exam pattern
प्राचीन इतिहास से संबंधित पोस्ट्स
● पाषाण काल 【पुरापाषाण काल, मध्यपाषाण काल, नवपाषाण काल】
● प्राचीन भारतीय इतिहास के ऐतिहासिक स्रोत (साहित्यिक स्रोत)
● प्राचीन भारतीय इतिहास के ऐतिहासिक स्रोत (विदेशी विवरण)
● प्राचीन भारतीय इतिहास के ऐतिहासिक स्रोत (पुरातात्विक स्रोत)
● हड़प्पा सभ्यता (एक दृष्टि में सम्पूर्ण
निष्कर्ष:-
इस प्रकार इन उपरोक्त chapters को पढ़कर तथा इस syllabus के अनुसार अपनी पढ़ाई को एक सुनियोजित ढंग से अगर परीक्षा की तैयारी की जाय तो सफलता निश्चित ही कदम चूमेगी।
◆ इसी प्रकार अन्य परीक्षाओं के syllabus और exam pattern जानने के लिए हमारी इसी वेबसाइट के संपर्क में रहें। क्योंकि यहां आपको एकदम सही ढंग से सरल भाषा में और प्रामाणिक जानकारियां मिलती हैं और मिलती रहेंगी।
धन्यवाद🙏
आकाश प्रजापति
(कृष्णा)
ग्राम व पोस्ट किलहनापुर, कुण्डा प्रतापगढ़
छात्र: प्राचीन इतिहास कला संस्कृति व पुरातत्व विभाग, कलास्नातक द्वितीय वर्ष, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय
Tag:
SSC GD Syllabus 2021 , SSC GD Latest Syllabus 2021 , SSC GD Constable Syllabus and exam pattern 2021 , SSC Vacancy , SSC GD Constable 2021 syllabus and exam pattern.