Allahabad University BA Second Year Hindi Syllabus pdf | बी०ए० द्वितीय वर्ष हिंदी पाठ्यक्रम इलाहाबाद विश्वविद्यालय | Allahabad University BA part 2 hindi syllabus

0

जय हिंद , जय विश्वविद्यालय साथियों 🙏

Allahabad University BA Second Year Hindi Syllabus pdf : जैसा कि हमने इस वेबसाइट (Gs Center) पर Allahabad university के विषयों के Syllabus पर चर्चा करने की जो series चलाई है उसी के अंतर्गत हमने दो विषयों Ancient History और Education के Syllabus को समझ लिया है।

University of Allahabad BA part -2 ‘Hindi’ Syllabus :

Allahabad University BA Second Year Hindi Syllabus pdf
Allahabad University BA Second Year Hindi Syllabus pdf

आज हम इस लेख के माध्यम से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के BA द्वितीय वर्ष के हिंदी विषय के syllabus को समझेंगे। इसके पिछले लेेेख में हमने BA प्रथम वर्ष के हिंदी विषय के syllabus की व्याख्या हम कर चुके हैं जिसे आप निम्न लिंक से देख सकते हैं―

● इलाहाबाद विश्वविद्यालय बी०ए० प्रथम वर्ष ‘हिन्दी साहित्य’ Syllabus

University of Allahabad :

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की गरिमा व महत्ता आज पूरे भारतवर्ष में व्याप्त है। देश के अधिकाधिक विद्यार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय (University of Allahabad) में स्नातक की पढ़ाई करना चाहता है। फिर चाहे वो BA हो या Bsc , Bcom , Ba LLB आदि।

अगर आपने Allahabad Central University (इलाहाबाद विश्वविद्यालय) में आप प्रवेश पा चुके हैं और आपने हिंदी विषय की ओर अपना रुख किया हुआ है तो यह लेख आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि-

इस लेख में हम Allahabad University BA Part -2 Hindi Syllabus की चर्चा करेंगे।

पिछले लेख :

इसके पूर्व के लेखों (Articles) में हमने Ancient history और Education विषय के BA प्रथम , द्वितीय व तृतीय वर्ष के Syllabus को हम समझा चुके हैं जिसे आप निम्न लिंक से देख सकते हैं―

Universities portal

Allahabad University BA 2nd year ‘Hindi’ Subject Syllabus and pdf :

हिंदी साहित्य विषय कला संकाय के विषयों में से एक बहुत अच्छा विषय है। जिसको अपने तीन विषयों में से एक के रूप में चयन कर के आप BA की degree प्राप्त कर सकते है।

बी०ए० प्रथम वर्ष में आप हिन्दी साहित्य विषय को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़कर बहुत ही अच्छा महसूस करे होंगे ऐसा मेरा विश्वास है।

Hindi literature Syllabus of BA second year , Allahabad University :-

BA द्वितीय वर्ष के हिन्दी साहित्य विषय के Syllabus को समझने के पूर्व हमें हिन्दी साहित्य विषय के बारे में थोड़ा जान लेना चाहिए–

हिंदी साहित्य : विषय (Hindi Subject)

हिन्दी साहित्य विषय एक अतुलनीय विषय है। और जब आप इस विषय से आप स्नातक करें वो भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से तब तो यह आपके लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। हिन्दी विषय का क्षेत्र बहुत व्यापक है। जिसके माध्यम से आप उच्च गुणवत्ता की सरकारी नौकरियों को प्राप्त कर सकते हैं।

हिन्दी विषय के अंतर्गत आप स्नातक के तीन वर्षों में आधुनिक काव्य , निबंध , कहानी , एकांकी , मध्यकालीन हिन्दी काव्य , हिन्दी साहित्य का व्यापक इतिहास , काव्यभाषा और हिन्दी भाषा , प्रयोजन मूलक हिंदी आदि का अध्ययन करेंगे।

Allahabad University BA Second Year Hindi Syllabus pdf :

अन्य विषयों की भाँति हिंदी विषय मे भी BA द्वितीय वर्ष में 2 papers होते हैं। अर्थात 2 पेपर में अलग अलग विषय सामग्री का अध्ययन आपको करना होगा।

प्रथम प्रश्न पत्र – मध्यकालीन काव्य

द्वितीय प्रश्न पत्र – हिन्दी साहित्य का इतिहास

Allahabad University BA Second (2nd) year Hindi Paper -1 Syllabus :

प्रथम प्रश्न पत्र – मध्यकालीन काव्य

■ 1. विद्यपति : अध्ययन और आलोचना

➢ संक्षिप्त जीवनवृत्त और रचनाएं

➢ श्रृंगार काव्य परम्परा और विद्यापति

➢ विद्यापति के काव्य में भक्ति चेतना

◆ निर्धारित पदों की व्याख्या (संकलन – मध्यकालीन काव्य हिन्दी परिषद प्रकाशन, हिन्दी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद)

■ 2. कबीरदासः अध्ययन एवं आलोचना

➢ संक्षिप्त जीवनवृत्त और रचनाएं

➢ निर्गुण परम्परा और कबीर

➢ विचारधारा और साधना का स्वरूप

➢ कबीर का युगबोध

➢ कबीर की भक्ति समाज चेतना और भाषा

◆ निर्धारित पद तथा साखियों की व्याख्या ( संकलन ‘मध्यकालीन काव्य हिन्दी परिषद प्रकाशन, हिन्दी विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद)

■ 3. सूरदासः अध्ययन एवं आलोचना

➢ संक्षिप्त जीवनवृत्त और रचनाएं

➢ कृष्णभक्ति परम्परा और सूरदास

➢ सूरदास में वात्सल्य और श्रृंगार

➢ सूरदास की काव्य-कला और काव्य-भाषा

◆ निर्धारित पदों की व्याख्या ( संकलन मध्यकालीन काव्य हिन्दी परिषद प्रकाशन , हिंदी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद)

■ 4. तुलसीदासः अध्ययन एवं आलोचना

➢ संक्षिप्त जीवनवृत्त और रचनाएं।

➢ सगुण राम-काव्य परम्परा और तुलसीदास

➢ रामचरित मानस के प्रबन्ध कौशल में अयोध्याकाण्ड का स्थान

➢ लोकमंगल और समन्वयात्मक दृष्टि

➢ तुलसी की भक्ति का स्वरूप

➢ तुलसी का काव्य-शिल्प

◆ संकलित रचनाओं की व्याख्या ( संकलन मध्यकालीन काव्य हिंदी परिषद प्रकाशन , हिंदी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद)

■ 5. मलिक मुहम्मद जायसी : अध्ययन एवं आलोचना

➢ संक्षिप्त जीवनवृत्त और रचनाएं

➢ सूफी प्रेमाख्यानक काव्य परम्परा और जायसी

➢ जायसी के काव्य में प्रेम विरह-वर्णन और प्रकृति चित्रण

➢ जायसी की भाषागत विशेषताएं

◆ ‘पद्मावत’ के ‘नागमती वियोग खण्ड की व्याख्या ( संकलन- मध्यकालीन काव्य’ हिन्दी परिषद प्रकाशन, हिन्दी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद)

■ 6. मीराबाई : अध्ययन एवं आलोचना

➢ संक्षिप्त जीवनवृत्त और रचनाएं

➢ भक्ति-काव्य का स्त्री स्वर और मीरा

➢ मीरा के काव्य में भक्ति भावना, प्रेम एवं विरह

➢ गीति-काव्य परम्परा में मीरा का स्थान

◆ निर्धारित पदों की व्याख्या- (निर्धारित पुस्तक: ‘मीराबाई की पदावली’ सं० आचार्य परशुराम चतुर्वेदी, हिन्दी साहित्य सम्मेलन, इलाहाबाद (प्रथम खंड)।)

( पद सं0 3,7,19,23,25,32,33,38,45,57= 10 पद ) (मध्यकालीन काव्य में संकलित )

■ 7. बिहारी : अध्ययन एवं आलोचना

➢ मुक्तक-काव्य परम्परा और बिहारी

➢ बिहारी की कलात्मकता

➢ बिहारी काव्य में रीति तत्व एवं बिहारी की काव्य भाषा

◆ संकलित रचनाओं की व्याख्या ( संकलन- मध्यकालीन काव्य हिंदी परिषद प्रकाशन , हिंदी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद)

■ 8. घनानंद: अध्ययन एवं आलोचना

➢ संक्षिप्त जीवनवृत्त और रचनाएं

➢ रीति-काव्य परम्परा और घनानंद

➢ घनानंद की प्रेम संवेदना और भाषा

➢ काव्य-कला

◆ संकलित पदों की व्याख्या ( संकलन ‘मध्यकालीन काव्य . हिन्दी परिषद प्रकाशन, हिन्दी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद)

Allahabad University BA Second (2nd) year Hindi Paper -2 Syllabus :

द्वितीय प्रश्न पत्र – हिन्दी साहित्य का इतिहास

इकाई -1 : साहित्येतिहास की सामग्री

➢ संचयन, वर्गीकरण और उपयोग

➢ इतिहास लेखन की दृष्टियां और परंपरा

➢ काल विभाजन: आधार और नामकरण

इकाई -2 : आदिकाल (1400 ई0 तक)

➢ साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संदर्भ

➢ साहित्य की अभिव्यक्ति का स्वरूप

(क) सिद्ध साहित्य (ख) नाथ साहित्य, (ग) जैन साहित्य, (घ) रासो-साहित्य, (ड) अमीर खुसरो का हिन्दी साहित्य एव (च) विद्यापति का काव्य

इकाई -3 : भक्तिकाल (1400 ई0 से 1600 ई0 तक)

➢ पृष्ठभूमि और संदर्भ

➢ सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनैतिक स्थितियां और भक्ति आन्दोलन की प्रेरक शक्तियां

◆ निर्गुण भक्ति साहित्य

➢ (क) संत साहित्य और कबीर, संत साहित्य की मुख्य विशेषताएं

➢ (ख) प्रेमाख्यानक काव्य और जायसी प्रेमाख्यानक काव्य की विशेषताएं

◆ सगुण भक्ति साहित्य

➢ (क) रामकाव्य परंपरा और तुलसी, रामकाव्य की विशेषताएं

➢ (ख) कृष्णकाव्य परंपरा और सूरदास, कृष्णकाव्य की विशेषताएं

➢ भक्तिकालीन काव्य-संवेदना और अभिव्यक्ति विधान

➢ भक्ति काव्य की सामाजिक तथा सांस्कृतिक चेतना

इकाई -4 : रीतिकाल (1600 ई० से 1850 ई0 तक)

➢ रुढि और मौलिकता

➢ (अ) शास्त्रगत, शिल्पगत, उन्दगत, भाषागत प्रयोग

➢ (ब) संवेदना, कलादृष्टि और सृजनशीलता

➢ (स) केशव, मतिराम, देव, बिहारी और घनानंद आदि कवियों का योगदान

◆ रीतिकाव्य का वर्गीकरण- रीतिबद्ध, रीतिसिद्ध, रीतिमुक्त

◆ रीतिकाल की साहित्यिक प्रवृत्तियां और विशेषताएं

इकाई -5 : आधुनिक काल (1850 ई0 के बाद)

➢ (क) मध्ययुगीनता और आधुनिकता का अर्थ और अन्तर

➢ (ख) 19वीं शताब्दी के पुनर्जागरण का रूप

➢ (ग) पुनर्जागरण और हिन्दी क्षेत्र

(i) खड़ी बोली गदय का विकास और प्रयोग

(ii) साहित्य और संस्कृति

➢ (घ) भारतेन्दु और उनके युग के लेखक

(अ) लोक-चेतना (ब) पत्रकारिता (स) साहित्य उन्मेष (द) सामाजिक दृष्टि

➢ (ड) द्विवेदी युग और नवजागरण संवेदना और दृष्टि

➢ (च) विभिन्न काव्यान्दोलन, प्रवृत्तियां और कवि (छायावाद, प्रगतिवाद, प्रयोगवाद, नयी कविता, अकविता और समकालीन कविता)

➢ (छ) नाटक, रंगमंच, उपन्यास, कहानी, निबन्ध एवं आलोचना का संक्षिप्त इतिहास

➢ (ज) हिन्दी पत्रकारिता: साहित्यिक और सांस्कृतिक योगदान

➢ (झ) नये गदय-रूपों का उदयः यात्रा वृत्तान्त रिपोर्ताज जीवनी आत्मकथा, संस्मरण आदि का संक्षिप्त परिचय

University of allahabad Hindi literature Syllabus BA part -2 :

उपरोक्त syllabus इलाहाबाद विश्वविद्यालय बी०ए० द्वितीय वर्ष के ‘हिन्दी साहित्य’ विषय का है। आप इसे प्रतिदिन देखें जिससे कि यह आपको पूरी तरह कंठस्थ हो जाए।

साथ ही आप इसे अपने मित्रों व सहपाठियों में Share अवश्य करें।

धन्यवाद🙏 
आकाश प्रजापति
(कृष्णा) 
ग्राम व पोस्ट किलहनापुर, कुण्डा प्रतापगढ़
छात्र:  प्राचीन इतिहास कला संस्कृति व पुरातत्व विभाग, कलास्नातक तृतीय वर्ष, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय

Tag:

Allahabad University BA part -2 Hindi Syllabus , University of allahabad BA part 2 Syllabus of hindi , Allahabad University BA second year Hindi syllabus , Allahabad university BA Second year hindi literature Syllabus , University of allahabad Hindi syllabus , University of allahabad ba second year hindi syllabus , Hindi literature syllabus university of Allahabad , Allahabad university BA Second year hindi literature Syllabus,

Important links for Study material :

 
● Books

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top
close