CDS Syllabus in hindi pdf | UPSC CDS Syllabus & Exam pattern 2021 | CDS Syllabus pdf download

0

नमस्कार साथियों 🙏 

आज के इस article में हम आपको UPSC CDS Syllabus & Exam pattern के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे। साथ ही इस परीक्षा के बारे में भी जानकारी देंगे।

CDS Syllabus in hindi :

CDS Syllabus in hindi

CDS परीक्षा की एक रणनीतिक रूप से तैयारी के लिए इसके latest Syllabus और exam pattern की समझ होना आवश्यक है। किसी भी परीक्षा के syllabus की समझ स्थापित करके तथा एक अच्छी दिशा में तैयारी करके उसमें निश्चित ही अच्छे अंक प्राप्त किये जा सकते हैं।

ऐसे में आपको CDS EXAM PATTERN ,  UPSC CDS Syllabus , CDS Eligibility आदि बातें जाननी चाहिए। ये समस्त जानकारियां निम्नलिखित हैं–

CDS की सामान्य जानकारी :

CDS का फुल फॉर्म (Combined defence service) होता है। सी० डी० एस० (CDS) की परीक्षा UPSC (Union public service commission) द्वारा साल भर में 2 बार आयोजित की जाती है।

इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी Indian Military Academy (IMA) , Officers Training Academy (OTA) , Indian Naval Academy (INA) और Air Force Academy (AFA) के पदों पर चयनित किये जाते हैं।

इस प्रकार कोई विद्यार्थी CDS की परीक्षा उत्तीर्ण करके भी भारतीय सेना की गौरवशाली नौकरी प्राप्त कर सकता है।

CDS SYLLABUS 2021 :

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सी०डी०एस० का Syllabus (CDS Syllabus) अपने Official website पर अपडेट दे दिया है। यहां उसी लेटेस्ट CDS syllabus in hindi 2021 और CDS exam pattern को विस्तारपूर्वक समझाया जाएगा।

CDS Exams in a year :

हम बता चुके हैं कि upsc cds की परीक्षा साल भर में 2 बार आयोजित करता है। अनुमानतः इस परीक्षा का नोटिफिकेशन अक्टूबर-नवंबर महीने में अथवा जून-जुलाई महीने में जारी किया जाता है और इसकी परीक्षा क्रमशः फरवरी व नवंबर में कराई जाती है।

CDS Exam details :

परीक्षा का माध्यम – Offline

प्रश्नों के प्रकार – बहुविकल्पीय

प्रश्नपत्र की भाषा – अंग्रेजी व हिन्दी दोनों

प्रश्नपत्र के भाग –  (IMA) , (INA) और (AFA) में 3 सेक्सन तथा (OTA) में 2 सेक्सन

➩  प्रत्येक Section की अवधि – 2 घण्टे

प्रत्येक section में प्रश्नों की संख्या – 100

प्रत्येक section के अंक – 100

नकारात्मक अंकन – 1/3

साक्षात्कार – हाँ (2 चरणों में)

Official site – https://www.upsc.gov.in/

CDS Exam pattern 2021 :

Exam pattern of UPSC CDS in hindi – cds की परीक्षा में मुख्यतः 2 चरण होते हैं। जिसमे पहला वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा होती है तथा दूसरा साक्षात्कार होता है।

1. Written examination

2. Interview (2 states) 

इस भर्ती परीक्षा में होने वाला साक्षात्कार 2 चरणों मे सम्पन्न होता है। इसके बारे में और जानकारी नीचे दी गयी है।

इस परीक्षा में होने वाली लिखित परीक्षा में Indian Military Academy (IMA) , Indian Naval Academy (INA) और Air Force Academy (AFA) के प्रश्नपत्रों में 3 विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं Officers Training Academy (OTA) के प्रश्नपत्र में 2 विषयक्षेत्रों से संबंधित प्रश्न होते हैं।

CDS Exam Pattern for For IMA, AFA & INA :

इन पदों की परीक्षा में 3 Sections होते हैं। दूसरे शब्दों में इस परीक्षा में तीन विषयक्षेत्रों से प्रश्न आते हैं।

प्रारम्भिक गणित – 100 प्रश्न | 100 marks | 2 घण्टे 

English – 120 प्रश्न | 100 marks | 2 घण्टे 

सामान्य ज्ञान – 120 प्रश्न | 100 marks | 2 घण्टे 

UPSC CDS Exam Pattern for OTA :

English – 120 प्रश्न | 100 marks | 2 घण्टे 

सामान्य ज्ञान – 120 प्रश्न | 100 marks | 2 घण्टे 

नोट : 

➥ इस परीक्षा में पूछे जाने वाले गणित के प्रश्न लगभग हाई स्कूल (10th) के स्तर के होंगे।

➥ परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी विषयों के प्रश्नों का स्तर स्नातक के विद्यार्थियों के अनुसार होगा।

➥ अंग्रेजी के प्रश्नों का स्तर अभ्यर्थियों में अंग्रेजी भाषा की समझ जानने का होगा।

UPSC CDS ‘ SSB Interview’ :

इस भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा साक्षात्कार लिया जाता है।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के साथ साथ साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है।

IMA, AFA और INA पद हेतु होने वाला Interview 300 अंको (Marks) का होता है तथा OTA पद हेतु होने वाला साक्षात्कार 200 अंको का होता है।

यह Interview 2 चरणों मे सम्पन्न होता है।

चरण -1 : Stage -1

इसमें एक OIR TEST (Officer Intelligence Rating) होता है जिसमें Picture Perception और Description Test (PP & DT) होता है।

उम्मीदवार इनमें किये गए प्रदर्शन के आधार पर Stage -2 के लिए चुने जाते हैं।

चरण -2 : Stage -2

यह चरण 4 दिनों तक चलता है। इसमें अभ्यर्थियों का मनोवैज्ञानिक परीक्षण , शरीरिक फिटनेस और आत्मविश्वास का परीक्षण किया जाता है। इसमें अभ्यर्थियों को निम्न Tests pass करने होते हैं।

➣ Psychological Tests,

➣ Interview round,

➣ Group testing office tasks

➣ A conference round.

CDS Written exam Syllabus 2021 :

Upsc cds के विषय मे उपरोक्त जानकारी के बाद हमें प्रत्येक विषय का विषयवार पाठ्यक्रम जानना चाहिए। आईये देखते हैं प्रत्येक विषय के अनुसार CDS SYLLABUS 2021 in hindi.

CDS Syllabus 2021 :

English –

◆ Spotting Errors Questions

◆ Sentence Arrangement Questions

◆ Synonyms & Antonyms

◆ Selecting Words

◆ Ordering of Sentence

◆ Comprehension Questions

◆ Ordering of words in a sentence

◆ Fill in the blanks questions

◆ Idioms and Phrases

CDS Syllabus in hindi 2021 :

 गणित :

प्रारम्भिक गणित: संख्या पद्धति, लाभ-हानि, प्रतिशत, काम-समय, नल-टंकी, महत्तम समापवर्तक-लघुत्तम समापवर्तक, बट्टा, साझा, नाव-नदी, रेलगाड़ी, समय-दूरी, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, दशमलव संख्या।

प्राथमिक संख्या सिद्धांत (Elementary Number Theory): विभाजिता का नियम, लघुत्तम एवं महत्तम समापवर्तक, प्राइम नंबर्स, लघुगणक, लघुगणक के उपयोग, लघुगणक सारणी, भाज्य अभाज्य संख्या।

बीजगणित: साधारण गुणनखंड, रिमाइंडर प्रमेय, एच.सी.एफ., एल.सी.एम., बहुपद का सिद्धांत, द्विघात समीकरणों का समाधान, रैखक समीकरण या असमकाएं, शेषफल प्रमेय, विश्लेषण और ग्राफ संबधी हल आदि।

त्रिकोणमिति: ऊंचाइयों और दूरी, त्रिकोणमितीय तालिकाओं का उपयोग, साइन, कॉस, टैन का मान इत्यादि।

रेखागणित: रेखाएँ और कोण, समतल आकृतियाँ, एक त्रिभुज की साइडिंग और कोण, समान त्रिभुज, मध्ययुगीनता और ऊँचाई का समागम, त्रिभुजों की समता, एक बिंदु पर कोणों के गुण, समानांतर रेखाएँ, कोणों के गुण, आयत और वर्ग वृत्त और इसके गुणों में स्पर्शरेख, समांतर चतुर्भुज आदि।

क्षेत्रमिति: वर्ग, समांतर चतुर्भुज, आयत, त्रिभुज और वृत्त के क्षेत्रफल, घनाभों का सतही क्षेत्रफल और आयतन, आकृतियों का क्षेत्रफल, पार्श्व सतह और दाएं गोलाकार शंकु और सिलेंडरों की सतह का क्षेत्रफल, गोले का क्षेत्रफल आदि।

सांख्यिकी: सांख्यिकीय डेटा का संग्रह और सारणीकरण, पाई चार्ट, हिस्टोग्राम, बार चार्ट, आवृत्ति बहुभुज, आदि केंद्रीय प्रवृत्ति के मापन।

CDS Exam Syllabus :

सामान्य ज्ञान :

◆ हाल के करंट अफेयर्स जो परीक्षा की तारीख से लगभग ◆ 6 महीने पहले हुए हैं।

◆ भारतीय इतिहास

◆ भारतीय संविधान व राजव्यवस्था

◆ भूगोल

◆ भारतीय अर्थव्यवस्था

◆ सामान्य विज्ञान

◆ विज्ञान और प्रौद्योगिकी

CDS syllabus in hindi pdf download :

CDS Syllabus की जानकारी आपके तैयारी में निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगा।

CDS syllabus in hindi का पीडीएफ प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं।

सुझाव : आप सभी अभ्यर्थियों को मेरा ये सुधार है कि आप इस Syllabus को प्रतिदिन देखें। और अपने मित्रों व सहपाठियों को अवश्य Share करें। तथा आपको ये syllabus की जानकारी अच्छी लगी हो तो Comment में अवश्य बताएं।

धन्यवाद🙏 
आकाश प्रजापति
(कृष्णा) 
ग्राम व पोस्ट किलहनापुर, कुण्डा प्रतापगढ़
छात्र: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय

Tag:

cds syllabus , cds exam syllabus, cds exam pattern, upsc cds syllabus , cds ota syllabus, cds syllabus pdf, cds maths syllabus, ota syllabus , cds syllabus 2020, cdse syllabus, cds english syllabus, cds syllabus in hindi, cds syllabus 2021, cds exam syllabus and pattern, cds 2020 syllabus, cds gk syllabus, cds ota syllabus 2020, cds exam syllabus pdf, cds exam details, upsc cds syllabus pdf, upsc cds exam pattern, ota exam syllabus, cds ota exam pattern, cds 2021 syllabus, cds total marks, cds ima syllabus, ima syllabus, cds ota syllabus pdf, cds pattern, cds exam syllabus for ota , cds syllabus in hindi , cds syllabus pdf in hindi , cds syllabus in hindi pdf download , cds exam pattern in hindiupsc , cds syllabus in hindi pdf download

Important links for Study material :

 
● Books

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top
close