UPSC IAS Toppers 2020 Marks : 24 सितंबर को आये UPSC 2020 के रिजल्ट के बाद toppers के घरों में खुशियां छा गयी हैं। लोग बधाई देने में लगे हुए हैं। ऐसे में यह क्षण हर अभ्यर्थी को गौरवान्वित करता है। UPSC आयोग ने अभी हाल ही में अंक तालिका जारी की है जिसे देखने के लिए सभी इच्छुक हैं कि आखिर UPSC TOPPER 2020 ने कितने अंक पाए थे (UPSC Toppers 2020 Marks in hindi)।
UPSC Toppers 2020 Score : UPSC Result 2020
साल 2020 की संघ लोक सेवा आयोग (Union Public service commission) की IAS की परीक्षा में जिन जिन अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है उनकी अंक तालिका UPSC ने अभी हाल ही में जारी की है।
बता दें कि इस परीक्षा के टॉपर (UPSC Topper 2020 Rank 1) शुभम कुमार ने इसमें 1054 अंक प्राप्त किये , UPSC 2020 AIR 2 तथा UPSC Female topper जागृति अवस्थी ने इसमें 1052 अंक प्राप्त किये तथा इसी परीक्षा में तीसरे स्थान की अधिकारी UPSC TOPPER 2020 Rank 3 Ankita jain को 1051 अंक मिले ।
इनके अलावा UPSC 2020 Topper Rank 4 Yash jaluka (यश जलूका) ने 1046 तथा UPSC TOPPER 2020 Rank 5 ममता यादव ने 1041 नंबर स्कोर किए।
UPSC Result 2020 : यूपीएससी परीक्षा रिजल्ट 2020
UPSC IAS Result 2020 अभी अभी 24 सितंबर को जारी हुआ है । इसमें 761 लोगों ने अपनी मेहनत जज्बे का प्रदर्शन किया और सफलता पाई।
UPSC Result 2020 को आप संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (Official site : https://www.upsc.gov.in/) पर जाकर download कर सकते हैं।
UPSC 2020 Score list : IAS 2020 Toppers marks list pdf
UPSC Topper 2020 के स्कोर लिस्ट को आप Official site पर जाकर download कर सकते हैं। साल 2020 की UPSC की परीक्षा में UPSC 2020 AIR 1 को 1054 अंक , UPSC 2020 AIR 2 को 1052 अंक तथा UPSC 2020 AIR 3 को 1051 नंबर प्राप्त हुए।
इस परीक्षा का रिजल्ट 24 सितंबर को ही जारी कर दिया गया था तथा इसकी स्कोर लिस्ट अभी जारी की गई है।
हर अभ्यर्थी Toppers का अंक जानना चाहता है कि आखिर कितने अंक पाकर इन लोगों ने Top किया है।
UPSC IAS 2020 Cut-off : UPSC IAS Toppers 2020 Marks
UPSC IAS 2020 का कट ऑफ upsc आयोग ने जारी किया है। इस साल 2020 में IAS बनने के लिए प्रारंभिक चरण Prelims में जनरल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 92.51 अंक रहा वहीं अगर बात करें mains का कट ऑफ 736 नंबर रहा। General Category का फाइनल कट ऑफ 944 अंक रहा।
अगर बात करें OBC Category के Cut off की तो ओबीसी कैटेगरी को प्रीलिम्स उत्तीर्ण करने के लिए 89.12 अंक अनिवार्य थे वहीं OBC category mains Cut off 698 अंक रहा। तथा फाइनल सेलेक्शन कट ऑफ 907 अंक ही रहा।
SC category के प्रीलिम्स का कट ऑफ 74.84 अंक था , mains का कट ऑफ 680 अंक रहा तथा UPSC IAS SC कैटगरी का फाइनल कट ऑफ 875 अंक रहा।
UPSC TOPPER 2020 Rank 1 Score marks : IAS Shubham kumar Marks :
upsc topper 2020 AIR 1 Shubham kumar का mains की लिखित परीक्षा में कुल अंक 878 था वहीं Personality test (PT) में उन्होंने 176 अंक प्राप्त किए। इस प्रकार आईएएस शुभम कुमार ने 1054 अंक पाकर All india में नंबर 1 रैंक हासिल किया है।
UPSC Topper 2020 AIR 2 Jagrati avasthi score : IAS Jagrati avasthi marks
UPSC Topper 2020 AIR 2 Jagrati avasthi ने mains के written exam में 859 अंक अर्जित किए तथा देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं अगर बात करें जागृति अवस्थी के पर्सनालिटी टेस्ट (PT) में मार्क्स की तो इन्होंने 193 अंक प्राप्त किये। इस प्रकार इन्होंने साल 2020 की UPSC की परीक्षा में कुल 1052 अंक पाकर न केवल देश मे दूसरा स्थान प्राप्त किया बल्कि देश भर की महिलाओं में सर्वोच्च स्थान की अधिकारी रहीं।
UPSC Topper 2020 AIR 3 Ankita jain score : IAS Ankita jain Marks
upsc topper 2020 AIR 3 Ankita jain का mains की लिखित परीक्षा में कुल अंक 839 था वहीं Personality test (PT) में उन्होंने 212 अंक प्राप्त किए। इस प्रकार आईएएस अंकिता जैन ने 1051 अंक पाकर All india में नंबर 3 रैंक हासिल किया है।