जय हिंद साथियों 🙏🇳🇪
आज हम यहां इस लेख के माध्यम से Present Continuous tense को सीखने का प्रयास करेंगे। इस Article के अंतर्गत आपको Present Continuous tense Identification , present continuous tense Structure , और Present continuous tense Hindi to English Translation Rules के बारे में बताएंगे।
इस article (लेख) को पढ़ने के बाद आप Present continuous tense के बारे में लगभग सभी बातें जान जाएंगे और आपको Present continuous Tense के Translation के rules भी clear हो चुके होंगे।
Present continuous tense परीक्षा दृष्टि (Exam point of view) से बहुत महत्वपूर्ण है अतः आप इसे ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक पढ़ें।
Present Continuous tense rules in hindi :
Continuous शब्द Continue शब्द से बना हुआ है। हम जानते हैं कि Continue का अर्थ होता है ‘जारी रहना’ या ‘चालू रहना’। अतः Continuos शब्द का अर्थ ‘जारी होना या निरंतर बिना रुके होते रहना’ होता है। अतः इस Tense के Sentence में हम पाएंगे कि कोई भी कार्य (Action) कर्ता द्वारा जारी रहता है या होता रहता है। अतः हम कह सकते हैं कि कार्य अपूर्ण रहता है। इसलिए इस Present Continuous tense को हिंदी में ‘अपूर्ण वर्तमान काल’ कहते हैं।
Present Continuous tense :
हम जानते हैं कि Tense 3 प्रकार के होते हैं-
1. Present tense (वर्तमान काल)
2. Past tense (भूत काल) और
3. Future tense (भविष्य काल)
साथ ही सभी Tenses के 4-4 रूप या Form होते हैं-
1. Indefinite
2. Continuous
3. Perfect
4. Perfect continuous
इस प्रकार इसे हम Present Continuous Tense को present tense का शुरुआत से दूसरा tense कह सकते हैं।
Present Continuous Tense – अपूर्ण वर्तमान काल
Present Continuous Tense की हिंदी अपूर्ण वर्तमान काल होती है। दूसरे शब्दों में Present Continuous Tense को हिंदी में अपूर्ण वर्तमान काल कहते हैं। इस Tense के वाक्यों को देखने पर उस Sentence में हो रहे कार्य की निरंतरता या जारी रहने का बोध होता है। इसी कारण इस Tense को अपूर्ण वर्तमान काल (Present Continuous Tense) कहा जाता है।
इसके अतिरिक्त अगर बात करें Present continuos Tense की तो आज के Modern English में इसे Present imperfect tense भी कहा जाता है। अतः इस Tense का दूसरा नाम Present continuous tense या अपूर्ण वर्तमान काल होता है।
Identification of Present Continuous tense –
Present Continuous Tense की पहचान : अगर बात करें Present Continuous Tense की पहचान (Identification) के बारे में तो हम कह सकते हैं कि – जिन हिंदी वाक्यों के अंत में ‘रहा है’, ‘रही है’, ‘रहे हैं’, ‘रहा हूँ’, ‘रहे हैं’, ‘रही हो’, आदि शब्द आते हैं वे वाक्य Present Continuous Tense के होते हैं।
ऐसे वाक्यों में कार्य का जारी होना या निरंतर होते रहना पाया जाता है। अर्थात वाक्य में जो भी कार्य (Action) होता है वह किसी कर्ता या Subject के द्वारा लगातार होता रहता है।
Examples :
1. मैं अपना काम कर रहा हूँ।
I am doing my work.
2. शिवम कपड़े धो रहा है।
Shivam is washing clothes.
3. वह प्रयागराज जा रहा है।
He is goint to Prayagraj.
नोट: उपरोक्त वाक्यों में देखेंगे कि क्रमशः वाक्य नं. 1, 2, और 3 में कर्ता (मैं, शिवम और वह) के द्वारा क्रमशः (करना, धोना तथा जाने का) कार्य हो रहे हैं , ये पता चल रहा है।
Helping verb of Present Continuous Tense :
इस tense की Helping verb या सहायक क्रिया Is , am, are होती हैं।
Helping Verb : Is/Are/Am
Main verb : Verb ing form / Verb 4th form
☞ Is का प्रयोग He, She, It व Singular Subjects के साथ होता है।
☞ Are का प्रयोग We , you , They तथा Plural subjects के साथ किया जाता है।
☞ Am का प्रयोग केवल I के साथ किया जाता है।
Present Continuous tense Rules of Translation in hindi :
AFFIRMATIVE SENTENCES
Affirmative sentence को साधारण वाक्य कहते हैं। यह ऐसे वाक्य होते हैं जिनमें कार्य के होने की सकारात्मकता प्रदर्शित होती है। नीचे दिए गए Sentences को देखें-
ऐसे वाक्यों में हमें ‘नहीं’, शब्द और कोई भी ‘प्रश्नवाचक शब्द’ या Question word देखने को नहीं मिलता है।
➨ Present Continuous Tense के Affirmative sentences के वाक्यों का अनुवाद बहुत ही साधारण तरीके से होता है। इसमें subject के बाद Helping verb (Is/am/are) का प्रयोग करते हैं तत्पश्चात Verb की 4th form का प्रयोग करते हैं।
➨ Present Continuous Tense के Affirmative sentences के हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद के समय Third person Singular Subjects (He, She, It, Ram, shyam, seeta etc.) के साथ Helping verb ‘is’ का प्रयोग करते हैं तथा Main verb को Verb-IV देखें वाक्य नं० 2, 3 , 4 और 6।
➨ Present Continuous Tense के Affirmative sentences में I के साथ Helping verb ‘Am’ का प्रयोग तथा We, you, They तथा Plural subjects के साथ ‘Are’ का प्रयोग करते हैं।
[Structure : Subject + is/am/are + Verb (ing form) + Object + Other]
Example :
1. तुम अपना पाठ याद कर रहे हो।
You are learning your lesson.
2. वह क्रिकेट खेल रहा है।
He is playing cricket.
3. वह खाना बना रही है।
She is cooking food.
4. मोहन एक मधुर गीत गा रहा है।
Mohan is singing a sweet song.
5. हम क्रिकेट खेल रहे हैं।
We are playing Cricket.
6. बच्चा बिस्तर पर रो रहा है।
The Child is weeping on the bed.
NEGATIVE SENTENCES :
Negative Sentences को नकारात्मक वाक्य कहते हैं। इसमें किसी भी कार्य के होने की नकारात्मकता प्रदर्शित होती है। दूसरे शब्दों में इस तरह के वाक्यों में कार्य का न होना विदित होता है।
➨ Present Continuous Tense के Negative Sentences के अनुवाद में Helping verb Is/are/am के साथ Not का प्रयोग किया जाता है।
【Structure : Subject + Is/are/am + not + verb 4th form + object + other】
Examples :-
1. मैं अपना गृहकार्य नहीं कर रहा हूँ।
I am not doing my homework.
2. तुम स्कूल नहीं जा रहे हो।
You are not going to school.
3. तुम अपने कपड़े नहीं धुल रहे हो।
You are not washing your clothes.
4. वह कक्षा में अंग्रेजी नहीं पढ़ा रहा है।
He is not teaching english in the class.
5. सीता एक पत्र नहीं लिख रही है।
Seeta is not writing a letter.
INTERROGATIVE SENTENCES :
Interrogative sentences को प्रश्नवाचक वाक्य कहा जाता है। ऐसे वाक्यों में प्रश्न पूछने की अनुभूति होती है। ये प्रश्नवाचक वाक्य 2 प्रकार के होते हैं–
1. Close ended questions : ऐसे प्रश्न जिनका उत्तर सिर्फ हां या नहीं (Yes/No) में दिया जा सके वे Close ended questions कहलाते हैं। इन्हें Yes-No type questions भी कहते हैं।
(ऐसे वाक्यों में ‘क्या’ प्रश्नसूचक शब्द वाक्य के शुरुआत में ही आ जाता है।)
जैसे-
• प्रश्न – क्या वह स्कूल जा रहा है ? (Is he going to school ?)
उत्तर – हां / नहीं (Yes / No) (✔️)
उपर्युक्त प्रश्न का उत्तर हां या नहीं मात्र कह देने से प्रश्नकर्ता संतुष्ट हो जाता है।
2. Open ended questions : ऐसे प्रश्न जिनका उत्तर हां या नहीं (Yes/No) में नहीं दिया जा सकता है , इनका उत्तर विस्तृत रूप में दिया जाता है। ऐसे प्रश्न Open ended questions कहलाते हैं। इन्हें Wh-type questions भी कहते हैं।
(ऐसे वाक्यों में कोई भी प्रश्नसूचक शब्द वाक्य के बीच में आता है।)
जैसे-
• प्रश्न – तुम क्यों स्कूल जा रहे हो ? (Why are you going to school ?)
उत्तर – हां / नहीं (❌)
उपर्युक्त प्रश्न का उत्तर मात्र हां / नहीं में नहीं दिया जा सकता है। इसका उत्तर देने के लिए उसका पूर्ण कारण बताना होगा कि तुम स्कूल क्यों जा रहे हो?
➨ Close Ended questions या Yes/No type questions वाले sentences का अंग्रेजी में अनुवाद करते समय Helping verb (Is/am/are) सबसे पहले आती है, फिर subject आता है तत्पश्चात verb की base form में ing लगी हुई आती है।
[Structure : is/am/are + Subject + verb (4th) + Object + other]
➨ Open ended questions या Wh-type questions वाले Sentences का हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करते समय सबसे पहले वाक्य में आये हुए प्रश्नसूचक शब्द (Question word) की अंग्रेजी , फिर Helping verb (Is/am/are) , फिर Subject , तत्पश्चात verb की ing form के बाद object आते हैं।
[Structure : Que. Word + is/am/are + Subject + verb (4th) + Object + other]
➤ हम जानते हैं कि He , she , it और एकवचन कर्ता (Singular subject) के साथ is का प्रयोग करते हैं तथा I , we , you , they तथा बहुवचन कर्ता (Plural subjects) के साथ are का प्रयोग करते हैं तथा केवल I के साथ am का प्रयोग करते हैं।
➨ अगर हिंदी वाक्य में कितना (How much) , कितने (How many) तथा कौन-सा (Which) शब्द आता है तो उसका Translation करते समय उनसे संबंधित Nouns भी Question word के साथ ही आ जाते हैं। अर्थात इनका translation उपर्युक्त structure के अनुसार नहीं होगा।
➨ अगर वाक्य में कर्ता ज्ञात न हो अर्थात ‘कौन’ शब्द कर्ता (Subject) का कार्य कर रहा हो तो Who के साथ सहायक क्रिया का प्रयोग उसके Singular या plural के आभास होने के अनुसार किया जाता है।
➨ वाक्य के अंत मे प्रश्नसूचक चिन्ह (?) अवश्य आता है।
Examples :
1. क्या वह क्रिकेट खेलने जा रहा है ?
Is He going to play cricket ?
2. क्या तुम दौड़ रहे हो ?
Are you running ?
3. श्याम अपने कमरे में क्यों नाच रहा है ?
Why is Shyam dancing in his room ?
4. वे क्या कहा रहे हैं ?
What are they eating ?
5. वह आज कहाँ सो रही है ?
Where is She sleeping today ?
6. सीता अभी क्या कर रही है ?
What is Seeta doing now ?
7. तुम कौन सी किताब खरीद रहे हो ?
which book are you buying?
8. यहां प्रतिदिन कौन आ रहा है ?
Who is coming here daily ?
INTERROGATIVE NEGATIVE SENTENCES :
Interrogative negative sentences वे Sentence होते हैं जिनसे प्रश्न पूछने का भाव नकारात्मक रूप से प्रतीत होता है।
➨ Interrogative negative sentences का अनुवाद Interrogative sentences की भांति ही होता है सिर्फ इसमें Subject के तुरंत बाद Not लगा देते हैं।
[Structure : Is/Am/Are + Subject + Not + verb 1st + Object + other]
[Structure : Wh-word + Is/Am/Are + Subject + Not + verb 1st + Object + other]
Examples :
1. क्या वह स्कूल नहीं आ रही है ?
Is he not coming to school ?
2. क्या तुम अभी नहीं पढ़ रहे हो ?
Are you not reading now ?
3. बच्चे रात को खाना क्यों नहीं खा रहे हैं ?
Why are the children not eating food in night ?
4. दूध कौन नहीं पी रहा है ?
Who is not drinking the milk ?
इस प्रकार हम देखते हैं कि ऊपर बताए गए Present Continuous tense rules की सहायता से हम Present Continuous tense का translation बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। अतः आप इसे एक दो दिन बार और revise कर लें जिससे कि ये नियम आपको कंठस्थ हो जाएं।